गणित के बुनियादी सवालों पर अटक जाते हैं 80% मैथ्स के टीचर — तकनीक कंपनी ईआई का रिसर्च

आप भी स्कूल में पढ़ने गए होंगे, वहां आपके गणित के शिक्षक कैसे थे? शिक्षकों के बारे में शिक्षा संबंधी तकनीकी कंपनी EI ने एक अध्ययन किया है..उसे यहां पढ़िए

तकनीकी कंपनी ईआई के अध्ययन के मुताबिक, भारत और मध्य पूर्व के देशों के 80% गणित के शिक्षक इस विषय के बुनियादी सवालों पर अटकते हैं

गणित के शिक्षकों को अनुपात निकालना हो या रिजनिंग के सवाल हल करने हों, वे कहीं न कहीं इनसे जूझते नजर आते हैं

ईआई के अध्ययन में 2 वर्षों में भारत, यूएई, ओमान और सऊदी अरब के 152 स्कूलों में कक्षा 3 से 6 तक के गणित के 1357 शिक्षकों का मूल्यांकन किया गया

‘एनालिसिस ऑफ इन-सर्विस मैथमेटिक्स कंसेप्ट नामक रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया कि 80% मैथ्स के टीचर गणित के बुनियादी सवालों पर अटक जाते हैं 

अध्ययन के दौरान शिक्षक ‘टीआईपीएस (टीचर इम्पेक्ट प्रोग्राम) मैथ सब्जेक्ट नॉलेज - लेवल 1 नामक टेस्ट से गुजरे

इसके जरिये शिक्षकों के गणित विषय और उससे संबंधित ज्ञान को लेकर जानकारी सामने आई

अध्ययन के अनुसार, 75% शिक्षकों को 50% प्रश्नों का सही उत्तर देने में संघर्ष करना पड़ा और केवल 25% ही पूछे गए प्रश्नों में से केवल 25% का ही सटीक उत्तर दे सके