80 साल की कोरियाई मॉडल बनीं मिस यूनिवर्स, उम्रदराज प्रतियोगी बन रचा इतिहास

साउथ कोरिया की एक बुजुर्ग महिला ने मिस यूनिवर्स कोरिया प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट कर इतिहास रच दिया है. 

80 साल की साउथ कोरियन मॉडल ने पूरे विश्व को मैसेज दिया कि सपने किसी भी उम्र में पूरे हो सकते हैं. 

बुजुर्ग मॉडल का नाम चोई सून-ह्वा उन है, जो और भी यंग मॉडल्स के साथ आज गर्व से खड़ी हैं.

इस खुशी के मौके पर चोई ने कहा कि वह दुनिया को चौंकाना चाहती थीं कि लोग उनके बारे में बात करें कि एक 80 वर्षीय महिला इतनी स्वस्थ कैसे हो सकती है? उसने अपने शरीर को फिट कैसे बनाए रखा है? उसकी डाइट क्या है?” 

चोई ने बताया कि “जब आप बूढ़े हो जाते हैं, तो आपका वजन बढ़ जाता है. इसलिए, मैं यह दिखाना चाहती हूं कि हम बूढ़े होने पर भी स्वस्थ रह सकते हैं.”

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के आयोजन से लगभग 10 साल पहले 1952 में चोई का जन्म हुआ था. चोई अब 80 साल की हैं. 

मिस यूनिवर्स साउथ कोरिया की प्रतियोगिता में उनकी टक्कर 31 अन्य फाइनलिस्टों से है. अगर वह इन फाइनलिस्टों को हरा देती है, तो चोई सून-ह्वा को मिस यूनिवर्स में सबसे उम्रदराज प्रतिभागी के रूप में ताज पहनाया जाएगा.

यह पहली बार है कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में उम्मीदवारों पर उम्र और कई अन्य प्रतिबंध हटाए गए हैं. 

पहले मिस यूनिवर्स संगठन के मुताबिक, केवल 18 से 24 वर्ष की महिलाओं को भाग ले सकती थीं. 2024 में, प्रतियोगिता को आधुनिक बनाने की डिमांड से ऐसे नए फैसले लेने पड़े हैं. 

पहले प्रेगनेंट, शादीशुदा और तलाकशुदा महिलाओं को मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में नहीं शामिल किया जाता था. चोई ने बताया, “अब उम्र को लेकर प्रतिबंध हटा तो मैंने सोचा कि मुझे इसे ट्राई करना चाहिए.