90 देश Miss Universe प्रतियोगिता मे लेंगे हिस्सा, भारत को रिप्रजेंट करेगी ये मॉडल
फैशन, स्टाइल और खूबसूरती को पसंद करने वाले और इसमें इंटेरेस्ट रखने वालों को हर साल मिस यूनिवर्स कंपीटीशन का इंतजार रहता है.
अब उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि अब 18 नवंबर को अल साल्वाडोर में मिस यूनिवर्स कंपीटीशन होने वाला है.
इस बार कंपीटीशन में 90 देश हिस्सा लेगें. वहीं इंडिया की तरफ से मिस दिवा 2023 भाग लेंगी.
मिस यूनिवर्स कंपीटीशन अल साल्वाडोर में जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना में होगा जिसमें 13,000 लोग शामिल हो सकते हैं.
नेशनल कॉस्ट्यून कंपीटीशन 16 नवंबर को रात 9 बजे हो चुका है. कंपीटीशन को लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.
भारतीय 19 नवंबर को सुबह 6:30 बजे से मिस यूनिवर्स के यूट्यूब चैनल और एक्स अकाउंट पर फाइनल कंपीटीशन देख सकेंगे.
72वीं मिस यूनिवर्स कंपीटीशन में श्वेता शारदा भारत को प्रेजेंट करेंगी. बता दें कि श्वेता मिस दिवा यूनिवर्स 2023 की विनर हैं.
अगली मिस यूनिवर्स के सिलेक्शन के लिए पार्टिसिपेंट्स को इस बार अलग-अलग लेवल से गुजरना होगा. इसमें पर्सनल स्टेटमेंट, इंटरव्यू और स्विमवीयर में प्रेजेंटेशन शामिल हैं.
18 नवंबर को होने वाले इस मोस्ट अवेटेड कंपीटीशन को जेनी माई जेनकिंस और मारिया मेननोस और फॉर्मर मिस यूनिवर्स ओलिविया कुल्पो होस्ट करेंगे.