अमेरिका में बनी 90 फीट ऊंची भगवान हनुमान की प्रतिमा, जुड़ा है दिलचस्प किस्सा

 अमेरिका के टेक्सास में प्रभु श्री राम के परम भक्त भगवान हनुमान की 90 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है.

रविवार को इस प्रतिमा का अनावरण किया गया. इसी के साथ भगवान हनुमान की यह प्रतिमा अमेरिका की तीसरी सबसे ऊंची मूर्ति हो गई है.

इसका नाम स्टैच्यू ऑफ यूनियन रखा गया है. मूर्ति को यह नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि भगवान हनुमान ने राम और सीता को मिलाने में योगदान दिया था.

टेक्सास के शुगर लैंड इलाके में स्थित मंदिर श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर के परिसर में इस प्रतिमा को स्थापित किया गया है.

भगवान हनुमान की प्रतिमा को बनवाने और इसे मंदिर में स्थापित करने के परिकल्पना चिन्नाजीयार स्वामी जी ने की.

स्टैच्यू ऑफ यूनियन का उद्देश्य एक आध्यात्मिक केंद्र बनाना है, जहां दिलों को सांत्वना, दिमाग को शांति और आत्माओं को उत्थान का मार्ग मिलेगा.