पहले के समय में दुनिया की भौगोलिक जानकारी के लिए नक्शे का इस्तेमाल करते थे, लेकिन आज हम आपको 900 साल पुराना अनोखे नक़्शे के बारे में बताने जा रहे हैं.
हाल ही में यूपी के बागपत में एक ऐसा नक्शा मिला है, जिसे दुनिया में अपनी तरह का अनोखा माना जा रहा है.
इतिहासकारों का दावा है कि इस तरह के नक्शे पूरे विश्व में केवल दो ही हैं—एक भारत में और दूसरा ब्रिटेन के संग्रहालय में.
इस नक्शे की खासियत यह है कि इसे प्राकृतिक रंगों का उपयोग करके बनाया गया है, जो अढ़ाई द्वीप में पूरी दुनिया को दर्शाता है.
आपको बता दें ये दुनिया का ऐसा नक्शा है जिसे कपड़े पर तैयार किया गया है, जो भारत की चित्रकला शैली का एक अनूठा उदाहरण है.
इस नक्शे में भौगोलिक और खगोलीय घटनाओं का अद्वितीय चित्रण किया गया है. इसमें नदियों, पर्वतों, समुद्रों, और अन्य भौगोलिक स्थलों की स्थिति को बारीकी से दर्शाया गया है.
इतिहासकार अमित राय जैन ने बताया कि जैन धर्म के पास ‘अढ़ाई द्वीप’ के नाम से पूरे विश्व का नक्शा है, जिसे लगभग 12वीं-13वीं सदी के बीच में बनाया गया था.
भारत के बाहर के भारतीय दर्शनों पर काम करने वाले इतिहासकार और अनुसंधानकर्ता इस नक्शे को लेकर लगातार संपर्क में हैं.
वे इस नक्शे में छिपे गुप्त रहस्यों को उजागर करने और इसे विश्व के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं.