एक ऐसा पक्षी जिसे कहते हैं 'Firehawk Raptor', जानें इसके नाम के पीछे की कहानी

यूं तो दुनिया में कई पक्षी अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं. लेकिन एक पक्षी ऐसा भी है जो आग जलाने के लिए मशहूर है.

हम बात कर रहे हैं ब्लैक काइट नाम के रैप्टर की जो शिकारी पक्षी और बहुत चतुर बाज है. लेकिन अपनी इस खूबी के कारण इसे फायरहॉक रैप्टर के नाम से भी जाना जाता है. 

ब्लैक काइट ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा पाए जाने वाला यह पक्षी भारत सहित एशिया, यूरोप और अफ्रीका में भी देखने को मिलता है. लेकिन यह उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका में नहीं दिखता है. 

गहरे रंग के पंखों वाला शरीर, काले पंजे वाले ब्लैककाइट के भारत में अलग अलग नाम हैं. उत्तर भारत के कुछ इलाकों में इसे चील कह कर बुलाया जाता है. 

वैसे तो औपचारिक तौर पर इसे एक प्रकार का बाज ही कहा जाता है, लेकिन वैज्ञानिक नजरिए से यह बाज और चील के समूह का ही एक पक्षी है.

ब्लैक काइट नाम का पक्षी अपनी चोंच से जलती हुई पतली लकड़ी उठा कर दूर जंगल में सूखे इलाके को जलाने का काम करता है. ये आग लगाने का काम एक खास मकसद से करते हैं. 

अध्ययन में पाया गया है कि अपने शिकार को मारकर खाने के लिए ऐसा करते हैं और बहुत ही सोच समझकर जलाए जाने वाला इलाका चुनते हैं. 

ये खास तौर से छिपकली, अन्य पक्षी, छोटे स्तनपायी जीव और कीड़े तक खाते हैं.  ब्लैक काइट बहुत ही चालाक किस्म के शिकारी पक्षी होते हैं. वे फौरन ही आग और धुएं को पहचान लेते हैं. 

घटनास्थल पर पहुंच कर वे भागते हुए जीवों का शिकार करते हैं. यहां तक कि कि वे कचरे के ढेर में से जानवरों की लाशें तक खा जाते हैं. उनके आग फैलने की धारणा मूल आस्ट्रेलियाई के लोगों में एक किवदंती की तरह है.