लाखों में नहीं करोड़ों में बिकती है इस व्हिस्की की एक बोतल, ये है नाम...

‘द एमराल्ड आइल’ नाम की व्हिस्की की एक बोतल काफी महंगी है. जितने में इसकी एक बोतल बिकी है, उतने में तो एक आलीशान बंगला आ जाएगा.

वहीं अब ये दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की की बोतल बन गई है. यह बोतल ‘द क्राफ्ट आयरिश व्हिस्की कंपनी’ की थी.

30 साल पुरानी व्हिस्की की ये बोलत आखिर क्यों इतनी महंगी बिकी और ये सबसे अलग कैसे है. आइए जानते हैं.

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, ‘द एमराल्ड आइल’ व्हिस्की की बोतल £2.2 मिलियन में बिकी है.

मौजूदा करेंसी रेट के अनुसार जिसकी भारतीय रुपये में कीमत 23 करोड़ 29 लाख 1 हजार 858 रुपये के बराबर होती है.

यही वजह कि इस नायाब व्हिस्की की बोतल को पीना हर किसी के बस की बात नहीं है.

‘द एमराल्ड आइल’ व्हिस्की की ये बोतल अन्य से काफी अलग है. पहली बात तो यह लगभग 30 साल पुरानी बताई जाती है.

एमराल्ड आइल एक दुर्लभ, ट्रिपल-डिस्टिल्ड, सिंगल माल्ट आयरिश व्हिस्की है.

क्राफ्ट आयरिश व्हिस्की कंपनी ने कहा, ‘बोतल को इटैलियन चित्रकार वेलेरियो अदामी द्वारा डिजाइन किए गए लेबल के साथ कवर की गई थी, जिससे इसकी कीमत में काफी मुल्य जुड़ गया.’