राजस्थान के अजमेर से 15 किलोमीटर की दूरी पर लगने वाले अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले की शुरुआत हो चुकी है. यह मेला 9 से 15 नवंबर तक चलेगा.
इस मेले में एक से बढ़कर एक पशु आ रहे है. जिन्हें देखने और खरीदने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं
इन्हीं पशु में एक 1500 किलो वजनी 'अनमोल' नाम का भैंसा आया है. जो पूरे मेले में सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
इस भैंसे का नाम अनमोल है जो हरियाणा के जगतार सिंह का है. इसके सीमेन से गर्भवती होने वाली भैंस 21 किलो तक दूध देती हैं.
इसके सीमेन को बेंचकर जगतार सिंह 10 करोड़ कमा चुके हैं. इसे रबर की भैंस पर चढ़ाकर सीमेन निकाला जाता है और एक बार के डिस्चार्ज से 300 भैंसे गर्भवती हो सकती हैं.
इस भैंसे की खुराक पर एक महीने में एक लाख तक खर्च किया जाता है. खाने में यह दूध, अंडा, बादाम, काजू , सरसों, गेहूं, मक्का और सोयाबीन खाता है.
इस भैंसे की रोज सरसों के तेल से मालिश की जाती है और गर्म पानी से नहलाया जाता है. अनमोल की उम्र 8 साल है और यह मुर्रा नस्ल का भैंसा है.
काजू-बादाम खाने वाले भैसें की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे. इस भैसें की कीमत लाख दो लाख नहीं. बल्कि 23 करोड़ लगाईं गई है.
मालिक ने बताया “अनमोल” मुर्रा नस्ल का शुद्ध भैंसा है , इसलिए उसकी कीमत अधिक है. इसकी देख रेख के लिए चार लोगों को रखा है.
उन्होंने बताया कि “अनमोल” मुर्रा नस्ल का शुद्ध भैंसा है , इसलिए उसकी कीमत अधिक है. वह इसे भाई जैसा मानते हैं और भाई को कभी बेचा नहीं जाता.