एक ऐसा देश जहां बर्तन तोड़ने के बाद फिक्स होता है रिश्ता, बेहद अनोखी है परंपरा

आपने देखा या सुना होगा कि भारत में होने वाली शादियों में लड़की के घर वाले नवविवाहित जोड़े को बर्तन देते हैं.

यहां तक कि रिश्तेदार भी तोहफे में कुछ न कुछ ऐसा देते हैं जो उनकी नई गृहस्थी के काम आ सके. लेकिन यही बर्तन कोई तोड़कर चला जाए तो आपको गुस्सा आना लाजमी है. 

हालांकि एक देश ऐसा है जहां शादी के बाद बर्तन तोड़ने का ही रिवाज है और ऐसा करना शुभ माना जाता है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि जर्मनी में होने वाली शादियों में ऐसा ही रिवाज है. जहां मेहमानों के साथ नवविवाहित जोड़ा घर के बर्तनों को जमीन पर पटक-पटक कर तोड़ देता है. 

माना जाता है कि यह एक तरीके से नई जिंदगी शुरू करने जा रहे जोड़े की परीक्षा होती है जो उनके आने वाले जीवन में काम आता है. 

हालांकि जर्मनी में शादी पर जिन मेहमानों को बुलाया जाता है वे चीनी-मिट्टी से बने बर्तनों को जमीन पर पटककर तोड़ते हैं. इसके बाद सफाई की जिम्मेदारी दूल्हा और दुल्हन की होती है. 

माना जाता है कि जब नवविवाहित जोड़ा मिलकर उसे साफ करता है तो टीमवर्क का प्रदर्शन होता है. इससे यह संदेश जाता है कि उन्हें आगे भी जीवन की हर बाधा को इसी तरह साथ मिलकर पार करना है. 

इतना ही नहीं जर्मनी में आधी रात को वेडिंग केक काटा जाता है. लड़का और लड़की मिलकर इस केक को काटते हैं. 

माना जाता है कि केक काटते वक्त जिसका हाथ ऊफर होगा सारी जिंदगी उसी का राज होगा.