एक ऐसा देश जहां मेहमानों से मिले बिना ही भाग जाते हैं दूल्हा-दुल्हन, अनोखा है रिवाज
शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला है. अब शादी हो और अजीबोगरीब रिवाज न हो तो यह हो ही नहीं सकता.
कई रिवाज तो ऐसे होते हैं जिन्हें सुनकर लोगों के होश उड़ा देंगे. भारत की ही बात कर लें तो अलग-अलग राज्य में शादी की अलग-अल पंरपराए हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं एक देश ऐसा भी है जहां मेहमानों से मिले बिना ही दूल्हा-दुल्हन भाग जाते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं.
जी हां हम बात कर रहे हैं वेनेजुएला की जहां शादी के बाद एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है. यहां अगर आप किसी शादी में गए तो शायद आपको दूल्हा-दूल्हन ही देखने को न मिलें.
आपको जानकर हैरानी होगी की भारत की तरह यहां भी खूब सारे मेहमानों को शादी पर इनवाइट भेजा जाता है.
जब मेहमान शादी में पहुंचते हैं तो उन्हें वहां दूल्हा-दूल्हन ही नहीं दिखते. सुनने में तो यह बड़ा अजीब लगता है लेकिन यहां लोग इसे शुभ मानते हैं.
वेनेजुएला की इस परंपरा के तहत शादी वाले दिन दूल्हा-दुल्हन को एकसाथ भागना होता है. दरअसल, जब मेहमान शादी में पहुंचते हैं तो उनका काफी स्वागत सत्कार किया जाता है.
जिस तरह हम मेहमानों को सम्मान के साथ बुलाते हैं वैसे ही उन्हें विदा भी करना होता है, लेकिन वेनेजुएला में ऐसा नहीं होता.
यहां नवविवाहित जोड़ा अपने मेहमानों को बगैर अलविदा कहे शादी समारोह से चुप-चाप चला जाता है. हालांकि, इसका लोग बुरा भी नहीं मानते. यहां ऐसा माना जाता है कि यह परंपरा नवविवाहित जोड़ी के जीवन में सौभाग्य लाती है.