इस जानवर का दूध बेच शख्स ने बनाई पहचान, कमाई जान रह जाएंगे हैरान

दूध का कारोबार तो कई सारे लोग करते हैं, लेकिन गुजरात के एक शख्स ने दूध बेचकर एक अलग ही मिसाल कायम कर दी है.

आम तौर पर लोग गाय और भैंस के दूध का कारोबार करते हैं, लेकिन गुजरात के पाटन जिले के रहने वाले धीरेन सोलंकी ने अलग ही बिजनेस मॉड्यूल विकसित कर दिया है.

शुरुआत में धीरेन सरकारी नौकरी की तलाश में थे, लेकिन इसमें उन्हें सफलता हासिल नहीं हो पाई और 8 महीने पहले उन्होंने अपने गांव में 20 गधों और 22 लाख रुपये के निवेश के साथ गधी का दूध बेचना शुरू किया था.

उनकी शुरुआत काफी कठिन थी, क्योंकि गधी के दूध की कोई मांग नहीं थी. कारोबार शुरू करने के 5 महीने तक उन्होंने एक पैसा भी नहीं कमाया था.

फिर उन्होंने दक्षिण भारत की उन कंपनियों से बात की, जिन्हें ऐसे दूध की जरूरत थी. वह अब कर्नाटक और केरल को सप्लाई करते हैं और उनके ग्राहकों में कॉस्मेटिक कंपनियां भी हैं, जो अपने उत्पादों में गधी के दूध का इस्तेमाल करती हैं.

धीरेन सोलंकी ने फार्म में अब 42 गधे हैं और उन्होंने 38 लाख रुपये का निवेश किया है. दक्षिणी राज्यों में गधी के दूध की सप्लाई कर वह प्रति माह 2-3 लाख रुपये कमा रहे हैं.

65 रुपये लीटर पर बिकने वाले गाय के दूध की तुलना में गधी के दूध की कीमत 5,000 से 7,000 रुपये के बीच है. दूध ताजा रहे, इसलिए उसे फ्रीजर में रखा जाता है.

गधी के दूध को सुखाकर पाउडर के रूप में भी बेचा जाता है, जिसकी कीमत लगभग एक लाख प्रति किलोग्राम तक होती है.

अमेरिका की नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के अनुसार, गधी के दूध की संरचना गाय के दूध की तुलना में मानव दूध के समान है और यह शिशुओं के लिए एक अच्छा विकल्प है, खासकर उनके लिए जिन्हें गाय के दूध से एलर्जी है.