शख्स ने बनाया 7 फीट लंबा दुनिया का सबसे बड़ा iPhone, अपने नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड
आईफोन दुनिया का सबसे पसंद किया जाने वाला फोन है, जिसपर लोग लाखों खर्च कर देते हैं. सबसे नया आईफोन 15 प्रो मैक्स 5.77 इंच लंबा और 2.78 इंच चौड़ा है.
हालांकि, क्या अपने कभी खुद से भी लंबा आईफोन देखा है? यह चौका देने वाला कारनामा एक यूट्यूबर ने कर दिखाया है.
मिस्टरहूजदबॉस नाम से मशहूर यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर अरुण मैनी ने दुनिया का सबसे बड़ा आईफोन रेपिल्का बनाया है और यह रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया.
अरुण मैनी ने 7 फीट लंबा आईफोन बनाकर दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है.
यह संरचना आईफोन 15 प्रो मैक्स का एक छोटा वर्जन है जो पूरी तरह से काम करने योग्य है. इस फोन के प्रतिरुप को बनाने में मैथ्यू पर्क्स ने अरुण की मदद की थी.
आपको जानकार हैरानी होगी की इंसान की लंबाई से भी बड़े इस 7 फीट के आईफोन का डिस्प्ले अच्छी तरह काम करता है.
इस आईफोन की स्क्रीन को आप आसानी से स्क्रॉल कर सकते हैं और इससे ईमेल और मैसेज भी भेज सकते हैं. इतना ही नहीं, इस आईफोन का कैमरा, फ्लैश लाइट और चार्जिंग पोर्ट भी अच्छी तरह काम करते हैं.
इस फोन में हर वो एप्लीकेशन चलाया जा सकता है, जो किसी साधारण आईफोन में चलता है.
अरुण ने यूट्यूब पर वीडियो बनाने का अपना करियर साल 2011 में शुरू किया था. वह अपने चैनल पर तकनिकी वीडियो बनाते हैं और नए गैजेट को रिव्यु करते हैं.
उनके यूट्यूब पर करीब 19.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और उन्होंने एप्पल कंपनी के यूट्यूब चैनल से अधिक सब्सक्राइबर्स होने की खुशी में यह आईफोन बनाया था.
अरुण ने इस आईफोन को बनाने में 59 लाख रुपये खर्च किए हैं, जिसे बनाने का वीडियो उन्होंने अपने चैनल पर साझा किया है.