शख्स ने फेंके हुए सिगरेट बट्स से खड़ी कर दी कंपनी, जानिए कैसे बनाए ये आइटम

क्या कभी आपने सोचा है कि सिगरेट के पीछे जो फिल्टर होता है उसके जरिए कोई व्यक्ति एक साल में 40 लाख रुपये कमा सकता है. शायद नहीं, क्योंकि अक्सर लोग सिगरेट पीने के बाद फिल्टर को फैंक देते हैं.

अनुमान है दुनियाभर में हर साल करीब 4.5 ट्रिलियन यानी 4.5 लाख करोड़ सिगरेट बट्स फेंके जाते हैं. 

भारत में हर साल करीब 26,454 टन कूड़ा सिगरेट बट से इकट्ठा होता है. सिगरेट पीने के बाद जो फिल्टर बचता है वह भी पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाता है. 

वहीं नोएडा में इन्ही फिल्टर का इस्तेमाल कर सामान बनाने वाले युवाओं ने दो कंपनी खड़ी कर दी है. जिसका सालाना टर्नओवर 40 लाख रुपये है. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह शख्स सड़को से सिगरेट बट्स इकट्ठा करके इन्हें साफ करके तकिए और सॉफ्ट टॉयज बनाता है. 

यहीं नहीं सिरगेट बट्स के ऊपर जो पेपर होता है इसे भिगाकर साफ करके सुखाकर जालीदार पेपर बना दिया जाता है. 

इस पेपर में फिर कैमिकल मिलाया जाता है और यह मच्छर को भगाने के काम आते हैं. 

एक किलोग्राम फाइबर उत्पादन के लिए लगभग 2,500 बट्स की आवश्यकता होती है. 

सिगरेट के बट्स को रिसाइकल करने का यह आइडिया कमाल का है इससे पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोका जा सकता है.