फिनलैंड के स्कूल में नाबालिग ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, फिर जो हुआ...

फिनलैंड के वांटा में स्थित एक स्कूल में बच्चों पर गोलीबारी की गई है

फिनलैंड के हेलसिंकी के बाहरी क्षेत्र में एक स्कूल में गोलीबारी में 3 बच्चे घायल हो गए गए हैं.

पुलिस ने कहा कि इसके तुरंत बाद घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस प्रवक्ता ने रॉयटर्स से बात करते हुए बताया कि बच्चों पर गोलीबारी करने वाला नाबालिग है

और उसे मंगलवार (24 अप्रैल, 2024) को पकड़ लिया गया है.

उन्होंने बताया कि शूटिंग फिनलैंड के वांटा में स्थित Viertola school में हुई है.

वहीं स्थानीय प्रशासन ने बताया कि Viertola school में पहली से नौवीं कक्षा तक के 800 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं.