इजरायल के खेत में काम कर रहे भारतीय पर आकर गिरी मिसाइल, फिर...
इजरायल में एंटी टैंक मिसाइल हमले में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है. जबकि 2 अन्य घायल है.
ये तीनों भारतीय केरल के रहने वाले हैं. कहा जा रहा है कि इस हमले को लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने अंजाम दिया.
उत्तरी इजरायल की सीमा पर हुए हमले में मारे गए भारतीय नागरिक की पहचान 31 साल के पैट निबिन मैक्सवेल के तौर पर की गई है, जो केरल का रहने वाला है.
मैक्सवेल लगभग दो महीने पहले इजरायल आया था और वहां एक खेत में मजदूरी का काम करता था.
मैक्सवेल के परिवार में उसकी पत्नी और पांच साल की बेटी है. उसकी पत्नी सात महीने की गर्भवती है.
भारत में इजरायली दूतावास ने भारतीय नागरिक की मौत पर शोक जताते हुअ कहा कि इस हमले में घायलों का हरसंभव और सर्वोत्तम इलाज किया जा रहा है.
ये हमला उत्तरी इजरायल की सीमा पर गैलील इलाके के एक बागान में सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे हुआ.
मिसाइल हमले में झुलस जाने की वजह से जॉर्ज को पास के बेलिनसन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसका चेहरा झुलस गया है.
माना जा रहा है कि ये हमला लेबनान के हिज्बुल्लाह ने किया है. वह आठ अक्टूबर के बाद से इजरायल पर लगातार रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है.