यहां दिखा सफेद सिर वाला दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध, तस्वीर देख हैरान हो जाएंगे आप

बिहार के जुमई जिले में रविवार की सुबह एक ऐसा दुर्लभ प्रजाति का कक्षी देखने को मिला है जिसका उल्लेख रामायण काल में मिलता है. 

इसके साथ ही यह पहला ऐसा मौका है जब इस इलाके में करीब दो दशक के बाद यह जीव देखने को मिला है. 

दरअसल, रविवार को जुमई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के ढाब गांव में दर्लभ प्रजाति का गिद्ध देखने को मिला. रविवार सुबह को उक्त गिद्ध गांव के बाहर मंडरा रहा था. 

तभी अचानक गांव वालों की उस पर नजर पड़ी और ग्रामीणों ने उसके रेस्क्यू का भी प्रयास किया. हालांकि ग्रामीण इसमें सफल नहीं हो सके. 

ग्रामीणों ने बताया कि वह गिद्ध कभी बड़ा और विशालकाय था. उसका वजन करीब 7 से 10 किलो के बीच रहा होगा तथा वह काफी उम्र दराज भी लग रहा था. 

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह के समय उस पर हमारी उस पर नजर पड़ी हमने इसे देखता तो वह उड़ने का प्रयास कर रहा था लेकिन ठंड के कारण उड़ नहीं पा रहा था. 

काफी देर तक ग्रामीण वहां मौजूद रहे और गिद्ध को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई. 

तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग तथा पुलिस को भी दी और मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के द्वारा उक्त गिद्ध को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है. 

इससे पहले भी जुमई के जंगली क्षेत्र में दिसंबर में ही दुर्लभ पक्षी काला सिंखूर और कालजंघा भी दिखे थे.