रिपोर्ट के मुताबिक यह सुरंग कंक्रीट से बनी है और इसका एक छोर आरोपी सद्दाम सरदार के घर के भूमिगत कमरे में खुलता है, जबकि दूसरा छोर घर के पीछे बहने वाली नहर से जुड़ा है.
बरुईपुर पुलिस ज़िले के एक अधिकारी ने बताया, "सद्दाम और उनका भाई सैरुल कई मामलों में आरोपी हैं और यह शक है कि पुलिस के छापे पड़ने पर भागने के लिए उनके घर में यह सुरंग बनाई गई थी."
उन्होंने यह भी बताया कि, "वह संभावित खरीदारों को यह कहकर लुभाता था कि उनके पास सोने की सलाखें और मूर्तियां हैं जिन्हें वह सस्ते दामों पर बेचना चाहते हैं.