भारत-बांग्लादेश के बॉर्डर पर तस्करी का एक ऐसा नया तरीका सामने आया है जिसने पुलिस को भी पूरी तरह हिला कर रख दिया है. 

दरअसल पश्चिम बंगाल पुलिस को फर्जी सोने की मूर्तियों के एक मामले में जांच कर रही थी.

इस जांच के दौरान उसने जब पुलिस ने दक्षिण 24 परगना के कुल्ताली में आरोपी के घर छापा मारा तो आंखे फटी की फटी रह गईं. 

रिपोर्ट के मुताबिक यह सुरंग कंक्रीट से बनी है और इसका एक छोर आरोपी सद्दाम सरदार के घर के भूमिगत कमरे में खुलता है, जबकि दूसरा छोर घर के पीछे बहने वाली नहर से जुड़ा है. 

यह नहर सुंदरबन में बहने वाली मातला नदी से जुड़ती है, जिसके पार भारत-बांग्लादेश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा है.

पुलिस ने बताया कि ईंटों और कंक्रीट से बनी यह सुरंग कम से कम आठ से दस फीट गहरी थी.

वीडियो में आप देख सकते हैं की यह 20 से 30 फीट लंबी है, कम से कम पांच से छह फीट ऊंची और चार से पांच फीट चौड़ी थी.

इसमें लोहे की जाली का एक छोटा दरवाजा भी था. सुरंग में कमर तक पानी भरा हुआ था.

बरुईपुर पुलिस ज़िले के एक अधिकारी ने बताया, "सद्दाम और उनका भाई सैरुल कई मामलों में आरोपी हैं और यह शक है कि पुलिस के छापे पड़ने पर भागने के लिए उनके घर में यह सुरंग बनाई गई थी."

उन्होंने यह भी बताया कि, "वह संभावित खरीदारों को यह कहकर लुभाता था कि उनके पास सोने की सलाखें और मूर्तियां हैं जिन्हें वह सस्ते दामों पर बेचना चाहते हैं.