इस देश में एक दिन के लिए मनाया जाता है खास हिंदू त्योहार, जानें इसकी वजह
हम जिस त्योहार की बात कर रहे हैं वो बाली में मनाया जाता है.
जी हां बाली में ‘न्येपी’ त्योहार मनाया जाता है, जिसका मतलब होता है शांति बनाए रखना.
दरअसल, जब इस त्योहार को मनाया जाता है तो पूरा बाली पूरी तरह शांत हो जाता है.
इस दौरान पूरे देश में कोई बोलता चालता भी नहीं और न ही गाड़ियां सड़कों पर नजर आती हैं.
इसके अलावा न कोई शोर मचाता है न ही लाइट्स जला सकता है.
इतना ही नहीं बाली में इस त्योहार को मनाए जाने के दौरान फ्लाइट्स के रूट्स भी डायवर्ट कर दिए जाते हैं ताकि उनका शोर भी न हो.
मान्यता है कि ऐसा करने से जिंदगी में जितने गलत काम किए हैं उनके प्रभावों को कम किया जा सकता है.