एक ऐसा अजीबोगरीब देश जहां लोग कब्रिस्तान में मनाते हैं नए साल का जश्न, जानें वजह
हर साल की तरह, जैसे ही दिसंबर का महीना खत्म होता है, नए साल का जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो जाती है. लोग अपनी-अपनी तरह से नए साल का स्वागत करते हैं.
इस दौरान कोई पार्टी करता है तो कोई परिवार के साथ वक्त गुजारकर नए साल का जश्न मनाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक देश ऐसा भी है जहां लोग न्यू ईयर का सेलिब्रेशन बड़े ही अजीबो-गरीब तरीके से करते हैं.
दरअसल, दुनिया में एक जगह ऐसी है जहां न्यू ईयर का सेलिब्रेशन करने के लिए लोग शॉर्ट स्कर्ट पहनकर कब्रिस्तान जाते हैं.
कब्रिस्तान में नए साल का जश्न मनाना एक तरीका है अपने प्रियजनों को याद करने का. लोग वहां जाकर पुराने साल को विदाई देते हैं और नए साल की नई उम्मीदों को अपने साथ लाते हैं.
यह एक अनोखा तरीका है, जिसमें लोग अपनी अपनी भावनाएं और इमोशन कब्रिस्तान में जाकर अपने मरे हुए प्रियजनों से शेयर करते हैं.
यह परंपरा कब से शुरू हुई, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन यह उन लोगों के लिए है जो अपने खोए हुए प्रियजनों को याद करना चाहते हैं.
कब्रिस्तान में जाकर जश्न मनाना जिंदगी और मौत को स्वीकारने का एक तरीका है. यह हमें याद दिलाता है कि हमें अपनी जिंदगी का जश्न मनाना चाहिए, चाहे मौका कैसा भी हो.
नए साल के मौके पर कब्रिस्तान में मिनी स्कर्ट पहनकर जाना भी खास है. यह युवा संस्कृति और फैशन का प्रतीक है.
दरअसल नए साल की शुरुआत सर्दियों में होती है. ऐसे में लोग मिनी स्कर्ट पहनकर ठंड के बीच काफी अलग तरीके से नए साल की शुरुआत करते हैं. जो बताता है कि वो जिंदगी को कितने हल्के में लेते हैं और हर मुसीबत से लड़कर आगे बढ़ सकते हैं.