केरल में मिली हैरान कर देने वाली चमकीली चीज, देख आंखें रह जाएंगी फटी की फटी
वैज्ञानिकों ने एक अनोखी खोज की है. उन्होंने केरल के कासरगोड के घने जंगलों में एक दुर्लभ मशरूम ढूंढ निकाला है.
Filoboletus Manipularis नाम का ये मशरूम रात के समय जंगल की जमीन को रोशन करने वाली हरे रंग की चमक छोड़ता है.
रात के समय इन्हें देखना एक ऐसा नजारा था जिसने रिसर्चर्स का दिल जीत लिया और जिसने भी यह देखा, उसकी आंखें फटी की फटी ही रह गई.
ये अनोखी खोज तब सामने आई जब केरल के वन विभाग और ‘मशरूम ऑफ इंडिया कम्युनिटी’ नाम का ग्रुप रानीपुरम के जंगलों में सूक्ष्म फफूंदों की जांच कर रहे थे.
रानीपुरम का जंगल अपनी जैव विविधता के लिए जाना जाता है. इस जांच का मकसद जंगल में पाए जाने वाले अलग-अलग तरह के फफूंदों की जानकारी इकट्ठा करना था.
जांच के दौरान 50 से ज्यादा तरह के फफूंद मिले, जिनमें से ‘फिलोबोलेटस मैनिपुलरिस’ नाम का मशरूम अपनी रोशनी छोड़ने वाली खासियत के चलते सबसे अलग दिखाई दिया.
ये मशरूम रात में चमकते हैं, इसकी वजह एक खास तरह का कैमिकल रिएक्शन है.
इसमें Luciferin (Pigment/रंगद्रव्य) और Luciferase (एंजाइम) से ऑक्सीजन के केमिकल रिएक्शन से ये मशरूम रात में चमक बिखेरते हैं.
ये मशरूम देखने में भले ही बहुत खूबसूरत लगता है, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि इसे छूना या खाना ठीक नहीं है.