एक ऐसी अनोखी बकरी जो घास नहीं खाती है कांच! जांच के बाद डॉक्टर के भी उड़े होश

आपने बकरी को चारा खाते हुए कई बार देखा या सुना भी होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी बकरी को कांच खाते हुए देखा है? 

जी हां सरहदी जिले जैसलमेर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां बकरी चारा नहीं बल्कि कांच के टुकड़े खा जाती है. 

कुछ दिन बाद बकरी जब बीमार पड़ जाती है. तब पशुपालक उसे पशु चिकित्सालय ले जाता है. जहां डॉक्टर उसके पेट में कांच और सेरेमिक मैटल के आइटम होने का दावा करते हैं. 

वहीं इसके बाद बकरी का ऑपरेशन कर उसके पेट से भारी तादाद में कांच के टुकड़े व सिरेमिक मेटल के टुकड़े निकाले जाते हैं. 

दरअसल, शनिवार को जैसलमेर शहर निवासी पशुपालक छगन सिंह अपनी बकरी को जैसलमेर शहर स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचता है और डॉक्टर को बताता है कि उसकी बकरी पिछले 10 दिनों से कुछ भी खा पी नहीं रही है. 

इसके बाद डॉक्टर उसके पेट में कांच के टुकड़े व सेरेमिक मेटल के टुकड़े होना बताते हैं.

जिसके बाद बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के विरष्ठ पशु चिकित्सक चिकित्सक डॉक्टर वासुदेव गर्ग उसे रूमिनाटोमी ऑपरेशन की सलाह देते हैं और बकरी का ऑपरेशन शुरू होता है. 

करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बकरी के पेट से नुकीले कांच के टुकड़े व सिरेमिक मेटल के टुकड़े निकाले जाते हैं. 

फिलहाल बकरी की तबीयत ठीक है और अब उसे चिकित्सकीय ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. अब पशुपालक डॉक्टर का आभार जताते हुए नहीं थक रहा है. 

वहीं डॉक्टरों द्वारा इस ऑपरेशन के लिए राज्य सरकार द्वारा दी जा रही निशुल्क चिकित्सकीय सेवाओं की सराहना की है.