एक ऐसा गांव, जहां लड़कों से शादी नहीं कर रही लड़कियां, वजह जान हो जाएंगे दंग
21वीं सदी में जहां तकनीक और विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं. लेकिन भारत जैसे विकासशील देश में कई गांव आज भी ऐसे ही जिसके पीछे कई रहस्य छिपे हुए है.
जी हां हम बात कर रहे हैं गुजरात के वडोदरा जिले में स्थित अंगारा गांव की जहां लड़कों से लड़कियां शादी नहीं करना चाहती हैं. वजह जान आप हैरान रह जाएंगे.
इस गांव में पानी की गंभीर समस्या है यहां लोग पीने के लिए स्वच्छ पानी से वंचित हैं. इसके अलावा गांव में भूजल इतना प्रदूषित है कि बोरवेल से लाल रंग का पानी निकलता है जिसके चलते लड़कियां यहां शादी नहीं करना चाहती हैं.
पानी की इस गंभीर समस्या ने यहां के युवाओं को इतना मजबूर कर दिया है कि वे गांव छोड़कर अन्य जगहों पर बसने का प्रयार करें.
गांव के लड़कों से शादी के लिए कोई लड़की तैयार नहीं है और यह समस्या पूरे गांव के लिए सामाजिक और आर्थिक संकट बन गई है.
गांव के लोग इस जलसंकट से बेहद परेशान है. वे चाहते हैं कि सरकार और संबंधित अधिकारी इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करें.
साथ ही भूजल स्तर को सुधारने और पानी को स्वच्छ बनाने के प्रयास किए जाएं. केवल तभी गांव के लोग सामान्य जीवन जी सकेंगे और यहां के युवा अपना भविष्य संवार सकेंगे.