1 करोड़ लगाकर लड़की बना युवक, पार्टनर ने शादी से किया मना तो ऐसे लिया इंतकाम

कानपुर के चकेरी इलाके में बीते दिनों दो युवकों ने अनूप शुक्ला के घर पार्किंग में खड़ी कार पर देर रात पेट्रोल डालकर आग लगा दी.  

इस मामले में पुलिस ने इंदौर के रहने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि ये मामला दो युवकों की लव स्टोरी का है, जिसमें एक युवक ने अपना जेंडर तक चेंज करा लिया था.   

दरअसल कानपुर के वैभव शुक्ला का प्रेम संबंध इंदौर में रहने के दौरान दीप नामक युवक से हो गए थे और दोनो ने एक-दूसरे से शादी का वादा भी किया था.  

चूंकि दीप ट्रांसजेंडर था इसलिए उसने वैभव के प्यार में अपना सेक्स ऑपरेशन करा डाला. 

उसने करीब एक करोड़ रुपये खर्च करके सर्जरी और सेक्स ऑपरेशन कराया, लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन हो गई, जिसकी वजह से उसने शादी से इनकार कर दिया. 

वैभव के शादी से मना करने से दीप बौखला गया. वो अपने एक साथी के साथ कानपुर आया और ऑनलाइन किराए पर एक स्कूटी ली. 

इसके बाद पेट्रोल भरकर सीधे वैभव शुक्ला के घर पहुंच गया और घर के नीचे खड़ी गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी.  

दीप की मंशा थी कि जब वह गाड़ी में आग लगाएगा, तब पूरा घर आग की चपेट में आ जाएगा, लेकिन ऐसा ना हो सका और आग लगते ही आस-पास के लोगों ने उस पर काबू पा लिया.