7 महाद्वीपों की हवाई यात्रा कर रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रहा युवक, क्या है मकसद
एक चीनी-अमेरिकी युवक 7 महाद्वीपों की अकेले हवाई यात्रा पूरी करने का प्रयास कर रहा है ताकि वह सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाला व्यक्ति बनने का रिकॉर्ड बना सके.
19 वर्षीय एथन गुओ नामक युवक ने इसी साल मई में अमेरिका के राज्य टेनेसी के शहर मेम्फिस से अपनी हवाई यात्रा की शुरूआत की थी और तब से वह 7 देशों में रुका है.
ऐसे में आइए जानें कि रिकॉर्ड बनाने के पीछे गुओ का क्या मकसद है.
इस प्रयास के पीछे गुओ का मुख्य मकसद कैंसर अनुसंधान के लिए ज्यादा से ज्यादा धन जुटाना है.
इसके लिए उन्होंने सेंट जूड चिल्ड्रेन्स रिसर्च हॉस्पिटल के साथ साझेदारी की और वर्तमान में 20,000 डॉलर (16.79 लाख रुपये) जुटा लिए हैं, लेकिन उनके लिए यह अभी कम है और उन्हें विश्वास है कि यात्रा के दौरान और अधिक दान आएगा.
गुओ को उम्मीद है कि वह अपनी यात्रा के अंत तक 10 लाख डॉलर (लगभग 8.39 करोड़ रुपये) जुटा लेंगे.
गुओ की योजना 100 दिनों में 50,000 मील की दूरी तय करने की है और रास्ते में 60 देशों में रुकना है.
बीते मंगलवार यानी 06 जुलाई को गुओ ने स्विट्जरलैंड के शहर जिनेवा में लैंडिंग की है और उनका अगला नियोजित पड़ाव ग्रीक द्वीप क्रेते की राजधानी हेराक्लिओन में है.
बता दें कि गुओ ने 13 साल की उम्र में पायलटिंग शुरू की और 17 साल की उम्र में लाइसेंस भी हासिल कर लिया.
आज तक गुओ ने कुल मिलाकर 700 से अधिक घंटे की हवाई यात्रा की है और अलास्का और हवाई के अलावा हर अमेरिकी राज्य से अपनी हवाई यात्रा के लिए उड़ान भरी है.