IIT या NIT नहीं ,यहां से पढ़ी आराध्या ने पाई गूगल में 56 लाख की नौकरी
आज के वक्त में यह माना जाता है कि इंजीनियरिंग में बेहतरीन पैकेज चाहिए तो कॉलेज बड़ा होना चाहिए.
हर साल IIT NIT से अनेकों इंजीनियरों को गूगल मेटा जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी हासिल करते रहे हैं.
इन नौकरियों में छात्रों को कंपनियों की तरफ से मोटा पैकेज भी मिलता है.
इन सबसे इतर आराध्या सिंह नाम की एक इंजीनियर ने किसी बड़े संस्थान से पढ़ाई नहीं की लेकिन गूगल ने उन्हें 56 लाख का पैकेज दिया है.
आराध्या के पिता वकील है और मां एक हाउसवाफ हैं. यूपी के गोठवां गांव की आराध्या ने गूगल तक का सफर पूरा किया है.
उन्होंने गूगल के एक सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट मे अहम भूमिका निभाई है जिसके चलते उन्हें मोटा पैकेज मिला है.
आराध्या का कहना है कि उनकी डेटा स्ट्राक्चर्स और कोडिंग में काफी दिलचस्पी है
बता दें कि आराध्या ने मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.