एसिड रेन होने का मुख्य कारण इन्डस्ट्रीअल और फोसिल से निकलने वाली सल्फर और नाइट्रोजन के ऑक्साइड और धूल, कण और वायु प्रदूषण है.
इसकी मात्रा अधिक होने पर एसिड रेन का कारण बनती है ये प्रदूषण कारखानों की से निकलने वाले धुआं ,प्लास्टिक और विषैली प्रदार्थ से निकलने वाले धुएं के कारण होता हैं.