कई लोगों को बारिश के आने का इंतजार रहता होगा  कि कब बूंदे बरसती हैं और नहाने का मौका मिलता है.

लेकिन अक्सर हमारे बड़े-बुजुर्ग मानसून की पहली बारिश में भीगने से मना क्यों करते हैं. जानें इसके पीछे की वजह 

पहली बारिश को एसिड रेन कहा जाता है. एसिड रेन एक तरह की बारिश ही है जो असामान्य रूप से एसिडिक होती है.

एसिड रेन होने का मुख्य कारण इन्डस्ट्रीअल और फोसिल से निकलने वाली सल्फर और नाइट्रोजन के ऑक्साइड और धूल, कण और वायु प्रदूषण है.  

इसमें एसिड की मात्रा अत्यधिक होती है. वायुमंडल की शुद्ध हवा में जब कोई अनावश्यक तत्व आकर मिलते है.

इसकी मात्रा अधिक होने पर एसिड रेन का कारण बनती है ये प्रदूषण कारखानों की से निकलने वाले धुआं ,प्लास्टिक और विषैली प्रदार्थ से निकलने वाले धुएं के कारण होता हैं.

इसके अलावा कोयला को जलाने से भी सल्फर गैस निकलती है. ऐसे में जब पहली बारिश होती है तो उसे एसिड रेन माना जाता है. 

एसिड रेन पौधों के लिए खतरनाक होती है. यह पौधों के पत्तों को नुकसान पहुंचा सकती है और उनकी विकास रुकवा सकती है.

यह जलवायु पर भी असर डालती है, क्योंकि यह जल की गुणवत्ता को बिगाड़ सकती है. इसके साथ ही उनके ग्रोइंग पावर को कम करता है.