इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तोता चर्चा में है. जिसने, हाल ही में गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स अपना नाम भी दर्ज किया है.

तोते का नाम अपोलो है और वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक-टॉक पर बहुत लोकप्रिय है, जिसमें बुद्धि एक इंसानी बच्चे जैसी है. 

हालांकि, 4 साल के अफ्रीकी ग्रे तोते ने अपने अनोखे कौशल से गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स की बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. 

अपोलो ने 3 मिनट के भीतर बग, किताब और मोजे समेत 12 चीजों की पहचान करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

यह रिकॉर्ड साल 2023 में फ्लोरिडा में बनाया गया था, जहां वह अपने मालिक डाल्टन और विक्टोरिया मेसन के साथ रहता है.

अपोलो की बुद्धि का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह वस्तुओं के अलावा रंगों और शब्दों को भी आसानी से पहचान लेता है.

इसके अलावा वह चीजों को गिनने, साफ शब्दों में बातचीत करने और किसी भी प्रश्न का उत्तर देने में भी सक्षम है. 

बता दें कि इस तोते को टिक-टॉक पर 28 लाख फोलोअर्स हैं. इसके साथ ही इसके यूट्यूब चैनल पर अब 13.8 लाख फोलेअर्स हो गए हैं.

गिनीज बुक के मुताबिक, अपोलो को नई चीजें सीखना बहुत पसंद है. वह एक चतुर तोता है.