आखिर कितने रुपये में नीलाम हुआ था गांधी जी का चश्मा? कीमत जान हिल जाएंगे
भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों से देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.
महात्मा गांधी ने अहिंसा के राह पर चलकर जो आजादी दिलाई उससे न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया प्रेरित हुई.
हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में क्या आपको पता है कि महात्मा गांधी के आंखों पर जो चश्मा है वो कितने रुपये में निलाम हुई थी ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
अमेरिका की एक नीलामी एजेंसी ईस्ट ब्रिस्टल ऑक्शन्स ने गांधी के चश्मे को नीलाम किया गया.
कंपनी का कहना था कि उन्हें एक सादे लिफाफे में ये चश्मा मिला था जिसे किसी व्यक्ति ने वहां छोड़ दिया था.
महात्मा गांधी का ये चश्मा करीब चार साल पहले 2020 में 2.55 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गांधी जी के इस चश्मे को एक अमेरिकी नागिरक ने खरीदा था.
सोने की परत चढ़े हुए चश्मे के बारे में बताया गया कि ये चश्मा उनके चाचा ने उस वक्त दिया था जब वो दक्षिण अफ्रीका में काम कर रहे थे. ये 1910 से 1930 के बीच का दौर था.
ईस्ट ब्रिस्टल ऑक्शन्स के मुताबिक, चश्मे की नीलामी से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि ये करीब 14 लाख रुपये से अधिक कीमत में बिकेगा. लेकिन बोली लगाने के दौरान चश्मे की नीलामी दो करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गई.
चश्मे के मालिक ने बताया कि 1920 के दशक में उनके परिवार के एक सदस्य ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान गांधी से मुलाकात की थी. उनके पास से ये चश्मा अगली पीढ़ी के पास गया.