आखिर हवाई जहाज सहित आसमान से कहा गायब हो गया ये पायलट, अनसुलझा है रहस्य 

20 साल के होनहार पायलट फ्रेड्रिक वैलेंटिक ने 21 अक्तूबर , 1978 में सेसना के विमान नंबर-182 से किंग आइलैंड के लिए उड़ान भरी.

उन्हें जाना तो किंग आइलैंड था. लेकिन न तो वो अपनी मंजिल तक कभी पहुंच पाए और न ही आज तक उनका कुछ पता लग पाया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

9 जून 1958 को जन्मे फ्रेड्रिक वैलेंटिक एक काबिल पायलट थे. वो बचपन से ही पायलच बनना चाहते थे. उनका ये सपना पूरा भी हुआ. 

दिन बीते. सब कुछ अच्छा चल रहा था. फिर आया 21 अक्टूबर 1978 का दिन.

शाम को फ्लाइट में उड़ान भरते ही 7:06 बजे फ्रेड्रिक ने मेलबॉर्न हवाई यातायात नियंत्रण केंद्र को कॉल किया और घबराई हुइ आवाज में कहा कि कोई मेरा पिछा कर रहा है. 

इस पर एटीसी ने पूछा कि कौन आपका पीछा कर रहा है? आप ठीक तो हैं न? फ्रेड्रिक ने कहा कि एक अजीब सी चीज है जो कि गोल आकार में है.

दुर्घटना की आशंका के चलते तुरंत हवाई बचाव दल को जांच-पड़ताल के लिए भेजा गया, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा. न तो विमान को मलबा ही मिला और न ही पायलट.

कुछ लोग मानते हैं कि वैलेंटिक के विमान के ऊपर उड़ रहा अज्ञात विमान एक यूएफओ था और उसी ने विमान सहित वैलेंटिक का अपहरण कर लिया होगा. 

हालांकि यह बात भी कभी सिद्ध नहीं हो पाई है, लेकिन जिस तरह से वैलेंटिक अपने विमान सहित गायब हुए और फिर कभी मिले नहीं, यह आज भी एक रहस्य ही बना हुआ है.