आखिर कौन सा हैं वो सामान जिसे आप होटल के कमरे से ले जा सकते हैं घर, जानिए
कहीं भी घूमने जाते हैं तो सबसे पहले जिस चीज की तलाश लोग करते हैं, वो है एक बढ़िया सा होटल. एक होटल जहां हर सुविधा तो हो लेकिन आपके बजट के अनुसार हो.
कई तरह के होटल होते हैं 2 स्टार, 3 स्टार, 5 स्टार और सभी की सुविधाएं उसके चार्ज के मुताबिक होती हैं.
जब आप किसी होटल में अपने लिए कमरा बुक करते हैं तो वहां कई चीजें रखी होती हैं जैसे बाथरूम में टॉवल, साबुन, शैम्पू, बॉडी वॉश, कंघी, ब्रश, बाथरूम स्लीपर, शावर कैप आदि.
कमरे में टेबल पर कॉफी, टी बैग. जितना महंगा होटल कस्टमर को सुविधाएं भी उतनी ही मिलती हैं. अक्सर कुछ लोग होटल से कई चीजें भी अपने साथ रख लेते हैं.
कुछ लोग इन सामानों को अपना समझकर अपने बैग में भर लेते हैं, लेकिन अधिकतर लोग ऐसा करने में डरते या हिचकते भी हैं.
ऐसे में आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि आप होटल से किन-किन चीजों को ले सकते हैं, ताकि बाद में कोई बड़ी मुसीबत ना खड़ी हो जाए.
चाहे 3 स्टार होटल हो या फिर 5 स्टार, अक्सर कॉम्प्लिमेंट्री के तौर पर कई तरह की चीजें होटल के कमरे में रुकने वाले ग्राहकों को दी जाती हैं.
इनके बारे में पहले से जान लेना या होटल पहुंचकर साफ-साफ पूछ लेना सही होता है ताकि आप बाद में किसी भी परेशानी में ना फंसे. कॉम्प्लिमेंट्री में दी जाने वाली चीजें कस्टमर की सुविधा के लिए ही दी जाती हैं.
ये चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें आप एक बार यूज कर सकते हैं. ऐसे में ये होटल में ठहरने के दौरान ही खत्म हो जाते हैं.
इनमें शैम्पू, बॉडी वॉश, टूथ पेस्ट, ब्रश, बॉडी लोशन, हेयर ऑयल, टॉयलेट पेपर, तौलिया, स्लिपर आदि कुछ सामान हैं. इन्हें आप ना यूज करें तो भी अपने साथ ले जा सकते हैं.
हालांकि, कई छोटे होटलों जैसे 2 स्टार या उससे भी सस्ते होटल में रुकें तो वहां से टॉवल, स्लिपर आदि ले जाने से बचना चाहिए. कुछ लोग बेड शीट, पिलो कवर या अन्य कोई ऐसी चीज भी अपने बैग में अपना समझ कर भर लेते हैं, जो ठीक नहीं.
आपने देखा होगा कि होटल के कमरे में एक छोटी सी अलमारी होती है, उसमें कुछ ड्रिंक्स रखे होते हैं. इन्हें आप गटकने की भूल ना करें वरना आपको पैसे भरने पड़ सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जैसे हेयर ड्रायर, कॉफी मशीन, हॉट वॉटर जग को भी अपने बैग में छिपाकर रखने की गलती न करें.
इलेक्ट्रॉनिक सामानों, प्रेस, शो पीस, पेंटिंग्स, चादर, पिलो, कुशन आदि चीजों को ले जाने पर यदि आप पकड़े गए तो आप पर कार्रवाई हो जाएगी.