आखिर क्या है वायरल ट्रेंड 'अंगना में सईंया स्वीमिंग पूल' के असली गाने की कहानी? जानें
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गाने पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन डांस कर रही.
दुल्हन का डांस स्टेप इतना बेहतर है या आम भाषा में कहें तो इतना तगड़ा है कि हर किसी को पसंद आ रहा है.
अभी तक करोड़ों लोग उस वीडियो को देख चुके हैं और वीडियो में इस्तेमाल किए गए ऑडियो पर लाखों लोग रील्स बना चुके हैं.
हैरानी की बात यह है कि गाने के बोल भोजपुरी है. लेकिन बोली-भाषा की सीमा को लांघते हुए संगीत देश के कोने-कोने में पहुंच चुका है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो गाना वायरल हो रहा है, उसे किसने गाया है या किसने लिखा है? आइए हम आपको बताते हैं.
वैसे तो भोजपुरी में हजारों बेहतर गाने गाए हैं. वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी में कई ऐसे चमक-धमक वाले गाने भी गाए गए हैं, जो थिरकने पर मजबूर कर दे. ऐसा ही एक गाना है लालटेन.
दरअसल, यह बोल 2014 में रिलीज हुए एक भोजपुरी गाने 'लालटेन जरा के' के बीच के अंतर का है. बता दें कि लोग अलग-अलग अकाउंट से उस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
लालेटन गाने के बीच का ही एक हिस्सा है, ‘अंगना में सईंया स्वीमिंग पूल बनवईह, संगे-संगे नहाइल जाइ…’
इस गाने के ओरिजनल सिंगर खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह है और इस गाने को लिखा है आजाद सिंह ने.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दुल्हन पहले कार में रोती हुई नजर आती है और फिर एकाएक वो डांस करती हुई नजर आने लगती है.