आखिर कहां है वो लॉकर जिसमें बंद है Coca-Cola का 135 साल पुरानी सीक्रेट रेसिपी? 

सॉफ्ट ड्रिंक की दुनिया में कोका कोला की अपनी अलग ही दुनिया है. इस सॉफ्ट ड्रिंक ने लोगों के दिल में कुछ इस तरह जगह बना ली कि मार्केट में तमाम तरह के ड्रिंक्स आने के बाद भी लोग कोका कोला के बारे में सोचने लगते हैं

कोका कोला की तरक्की और मार्केट में उसकी अलग पहचान की कहानी तो हर कोई जानता है लेकिन क्या आप जानते हैं कोका कोला के टेस्ट की रेसिपी एक सीक्रेट लॉकर में बंद है? चलिए बताते हैं आपको.

कोका-कोला ने अपने सोडा की रेसिपी को अमेरिका में म्यूजियम की तिजोरी में बंद करके रखा है. इस तिजोरी के इर्द गिर्द कई तरह के सुरक्षा उपकरण लगाए गए है. 

तिजोरी पर एक खास तरह की लाल सुरक्षा लाइट लगी हुई है. जहां ये तिजोरी रखी गई है वहां कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है. 

बताया जाता है कि कोका-कोला फॉर्मूला की जानकारी महज दो से तीन लोगों के पास ही होती है.

कोका-कोला की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह फॉर्मूला केवल एक छोटे समूह के साथ साझा किया जाता है. 

यह फॉर्मूला वर्ल्ड ऑफ कोका-कोला म्यूजियम (अटलांटा) में सुरक्षित तिजोरी में रखा गया है. केवल दो कर्मचारी ही इसे एक्सेस कर सकते हैं. 

चर्चा इस बात की है कि जिन दो लोगों के पास कोका-कोला फॉर्मूला की जानकारी है वो साथ में यात्रा नहीं कर सकते और ना ही दोनों के पास पूरे फॉर्मूले की जानकारी है.

दोनों के पास आधी-आधी जानकारी है. हालांकि इस दावे की पुष्ट जानकारी नहीं है. कुछ लोग इसे सिर्फ एक अफवाह बताते हैं.