आखिर कौन से जानवर मुंह से बच्चे को जन्म देते हैं? नहीं जानते होंगे आप 

धरती पर कई अजूबे हैं. पृथ्वी पर अरबों जीव-जंतु और पौधे मौजूद हैं. कुछ जीव-जंतु भी बदलते परिवेश के अनुरूप ढल रहे हैं. यही वजह है कि इस धरती पर मौजूद हर जीवित प्राणी में अनोखी विशेषताएं हैं.

दुनिया में तरह-तरह के जीव हैं और उनकी अपनी-अपनी खासियत है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बताएंगे जो अपने मुंह से बच्चे को जन्म देता है. 

बता दें कि आमतौर पर हमारे आस-पास असंख्या जीव मौजूद रहते हैं. वहीं इन सभी जीवों की शारीरिक संरचना भी अलग-अलग ही होती है.

बरसात के वक्त मेंढ़क का दिखना आम बात होता है. क्या आप जानते हैं कि मेंढ़क की भी सैड़कों प्रजातियां धरती पर मौजूद हैं. 

लेकिन एक खास किस्म का मेढक भी है, जो अंडो को हैचिंग या सेने के लिए अपने मुंह का इस्तेमाल करते हैं.

बता दें कि गैस्ट्रिक-ब्रूडिंग मेंढक के बच्चों को जन्म देने का तरीका बिल्कुल अलग है. 

वे अंडे देने के बाद इसे निगल जाते हैं. अंडों पर लगी खास कैमिकल परत उन्हें पेट के अंदर के गैस्ट्रिक एसिड से बचाती है.

दरअसल अंडे से बच्चे निकलने तक वे पेट में ही रहते हैं. फिर वे बच्चे मेंढक के मुंह के रास्ते बाहर आ जाते हैं. ये मेंढक एक बार में 25 बच्चों को जन्म दे सकते हैं.

हालांकि 1980 के दशक के मध्य में मेंढकों की ये प्रजाति विलुप्त हो गई. पहले यह ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के एक छोटे से इलाके में पाए जाते थे. गैस्ट्रिक-ब्रूडिंग मेंढक एकमात्र मेंढक है जो मुंह के माध्यम से बच्चे को जन्म देता है.