आखिर कौन सा देश धरती के बीचों-बीच स्थित है? जानिए 

दुनियाभर में 200 से ज्यादा देश हैं. इनमें 195 देशों को संयुक्त राष्ट्र ने भी मान्यता दी हुई है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से धरती के बीचो-बीच कौन सा देश बसा हुआ है.

टेक्निकल रूप से अगर देखें तो धरती के बीचो-बीच कोई देश नहीं है, वैज्ञानिक इस जगह को एक काल्पनिक स्थान के रूप में देखते हैं. 

हालांकि धरती के सबसे करीब जो देश बसा है वो घाना है. घाना पश्चिम अफ्रीका में स्थित एक देश है. घाना शब्द का अर्थ 'लड़ाकू राजा' है.  

घाना धरती के बीच से महज 380 मील दूस ये जगह स्थित है. यही कारण है कि वैज्ञानिक इस देश को धरती के सेंटर के लैंडमार्क के रूप में देखते हैं.

इसका प्रयोग पृथ्वी के केंद्र से किसी भी वस्तु या स्थान की दूरी मापने के लिए किया जाता है.

घाना में ही दुनिया की सबसे बड़ी इंसानों द्वारा बनाई गई झील भी है. इस झील का नाम Lake Volta है. यहां कई तरह की तितलियां, मछलियां और सांप मौजूद है. 

कहा जाता है कि यहां इतना सोना था कि पूरी दुनिया में बांटा जा सके. मगर आज यह काफी गरीब मुल्‍क की श्रेणी में आता है. 

घाना को 6 मार्च, 1957 को अंग्रेजों से आजादी मिली थी. इसके अलावा, गैबॉन पृथ्वी के केंद्र से लगभग 670 मील पश्चिम में स्थित है.