आखिर कौन सा हैं वो देश, जहां नहीं है एक भी जंगल?

मध्य पूर्व का देश कतर अपने आप में एक बहुत खूबसूरत और अमीरों का देश माना जाता है. इस देश के कुछ फैक्ट्स ऐसे हैं जिन्हें जानकार आप हैरान हो जाएंगे.

आपको जानकार हैरानी होगी कि पूरे कतर में कोई जंगल नहीं है. यहां के अधिकतर इलाकों में सिर्फ रेत ही है.

कतर काफी समृद्ध देश है, सुरक्षित है. यहां तक कि कतर की एयरलाइंस दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइंस में शामिल है.

कतर पूरी दुनिया में उन चार प्रदेशों में से एक है जहां कोई जंगल नहीं है. यहां थोड़ी हरियाली है लेकिन जंगल एक भी नहीं.

पूरी दुनिया में सबसे अमीर देशों की लिस्ट में कतर का भी स्थान है. एक समय था जब कतर गरीब देशों की सूची में शामिल था.

तर की पूरी आबादी शहरी है, यानी इस देश में कोई भी गांव नहीं है.

बता दें, कि यहां की आबादी कुल लाख ही है.

कतर में आपको बड़ी संख्या में गगनचुंबी इमारतें व घर देखने को मिल जायेंगे.