आखिर कौन हैं दुनिया की सबसे अमीर महिला, नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान
जब भी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की बात होती है तो इसमें एलन मस्क, जेफ बोजेस, मुकेश अंबानी आदि का नाम सामने आता है.
लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे अमीर महिला के बारे में जानते हो? इस महिला का नाम एलिस वाल्टन है.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, वॉलमार्ट की उत्तराधिकारी एलिस वॉल्टन दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गई हैं.
ऐलिस की कुल संपत्ति 95.1 बिलियन डॉलर यानी करीब 8 लाख करोड़ रुपये है और वे अमीरों की लिस्ट में 18वें नंबर पर और महिलाओं में पहले स्थान पर हैं.
एलिस अमीरी में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी से कुछ पीछे हैं.
1949 में आर्कंसा (अमेरिका) में जन्मीं वॉल्टन ने टेक्सस के ट्रिनिटी विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में बीए किया है.
उन्होंने 2011 में क्रिस्टल ब्रिजेस म्यूज़ियम ऑफ अमेरिकन आर्ट की स्थापना की थी.
ऐलिस वाल्टन वालमार्ट के फाउंडर सैम वाल्टन की बेटी हैं. इन्हें वालमार्ट का उत्तराधिकारी भी माना जाता है.
वालमार्ट दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है और भारत में भी बिजनेस करती है. कुछ साल पहले ही इसने फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी खरीदी थी.
हाल ही में वालमार्ट के शेयरों की कीमतों में वृद्धि हुई है. इस साल अबतक वालमार्ट के शेयर 44 फीसदी बढ़े हैं, और इस वजह से उनकी संपत्ति में भी बड़ा उछाल आया है.
इस कारण वे अमीरों की लिस्ट में फ्रांस्वा बेटेनकोर्ट मेयर को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर आ गई हैं.