आखिर किसने किया था भारत में सबसे पहला मोबाइल कॉल? 99% लोग नहीं जानते होंगे जवाब
आज के दौर में आपने हर किसी के हाथ में मोबाइल जरूर देखा होगा. मोबाइल आने से लोगों की जिंदगी आसान हो गई है.
मजेदार बात तो ये है कि आज की तारीख में फोन की संख्या दुनिया में लोगों से ज्यादा हो चुकी है.
मोबाइल के होने से अब लोगों के बीच दूरियां कम हो गई है. आप कभी भी किसी को कॉल कर बात कर सकते हैं.
लेकिन क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि वो कौन था जिसने भारत में सबसे पहली मोबाइल कॉल किसने की थी?
वो 31 जुलाई का दिन था जब भारत में पहली बार मोबाइल से कॉल की गई.
31 जुलाई 1995 को यह कॉल पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने केंद्रीय संचार मंत्री सुखराम को की थी.
हालांकि इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि उन दोनों के बीच किस बारे में बातचीत हुई थी.
यह वॉइस कॉल कोलकाता और नई दिल्ले की बीच की गई थी. उस दौरान मोबाइल कॉल की कॉस्ट प्रति मिनट करीब 8.4 रुपये होती थी.