आखिर कौन थीं कर्ण की माता राधा? यहां जानें इनकी अनसुनी कहानी
कर्ण को महाभारत के वीर योद्धाओं में से एक माना जाता है.
क्या आप जानते हैं कर्ण के जीवन से जुड़ी कई बातें महाभारत में बताई गई हैं.
माना जाता है कि कर्ण कुंती के पुत्र थे लेकिन माता कुंती ने उन्हें नदी में बहा दिया था क्योंकि वह तब अविवाहित थीं.
कर्ण का भरण-पोषण जिस स्त्री ने किया था उनका नाम राधा था. राधा ही कर्ण की मां कहलाईं थीं.
राधा देवी हत्सिनापुर के महाभारत धृतराष्ट्र के सारथी अधिरथ की पत्नी थीं.
माना जाता है कि राधा देवी परम कृष्ण भक्त भी थीं. श्री कृष्ण की पूजा में वह हमेशा मग्न रहती थीं.
युद्ध के दौरान माता राधा ने श्री कृष्ण से भेंट कर कर्ण की रक्षा के लिए निवेदन किया था.
तब श्री कृष्ण माता राधा के कहने पर कर्ण से मिले थे. कर्ण के कर्मों के अनुसार उनकी मृत्यु तो निश्चित थी.
लेकिन श्री कृष्ण ने माता राधा को ये वरदान दिया था कि उनका पुत्र कर्ण हमेशा उनके नाम राधेय से जाना जाएगा.