सोमवार, 1 जनवरी को गाजा सिटी के कुछ इलाकों से इजरायल ने अपने टैंक हटा लिए.
उसने अपनी युद्ध रणनीति बदलने और सैनिकों की संख्या में कटौती की घोषणा के बाद ये कदम उठाया है.
हालांकि, गाजा सिटी के अलावा कई फिलिस्तीनी इलाकों में बमबारी तेज हो गई है.
एक इजरायली सैन्य अधिकारी ने भी सेना हटाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस महीने गाजा के अंदर से सेना को हटा लिया जाएगा.
लेकिन, ऐसा नहीं है कि हमले नहीं होंगे, एक महीने में सैन्य अभियान तेज होगा और ये फिलिस्तीन के अंदरूनी इलाकों में चलाया जाएगा.
इजरायल के इस अधिकारी ने एजेंसी को ये भी बताया कि गाजा से सेना की वापसी से इमरजेंसी के दौरान युद्ध में भेजे गए नागरिकों को वापस अपने घर जाने की इजाजत दी जाएगी.
गाजा में इजरायल का सैन्य अभियान धीमा होने की वजह अमेरिका के एक फैसले को माना जा रहा है.
दो रोज पहले ही अमेरिकी नौसेना ने घोषणा की थी कि उसका जेराल्ड आर फोर्ड विमानवाहक पोत अब इजरायल के समुद्री इलाके से वर्जीनिया के बंदरगाह पर लौट रहा है.
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने ये भी साफ कर दिया है कि वो अब दक्षिणी लेबनान पर हमले कर रहा है. और आगे भी ये जारी रहेंगे.