आखिर क्यों दिन के बजाय रात में ही खिलते हैं कई फूल? यहां जान लीजिए
अक्सर आपने ऐसे कई फूल देखें होंगे जो दिन में नहीं बल्कि रात में खिलते हैं.
इन फूलों पर दिन के समय लगी कलियां बंद रहती हैं और सूरज की किरणों से यह नहीं खिलती बल्कि रात होते ही बंद कलियां खिलने लगती हैं.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दिन के बजाय रात में क्यों फूल खिलते हैं? चलिए जानते हैं.
बता दें कि परिजात, चमेली, नाइट ब्लूमिंग सरेन, ट्रंपेट वाइन समेत कई फूल रात में खिलते हैं जिन्हें नीशनलाइट कहते हैं. रात में खिलने वाले फूलों का मुख्य मकसद परागण होता है.
रात में खिलने वाले फूलों की सुगंध अंधेरे में ही प्रभावी होता है जिससे ये कीट-पतंगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. ये फूल अधिकतर सफेद रंग के ही होते हैं.
अक्सर रात में खिलने वाले फूलों की लाइफ साइकिल रात के समय के लिए ही अनुकूलित होती है.
फूलों का यह विकास एक महत्वपूर्ण पारिस्थितिकीय संतुलन बनाए रखने में मदद करता है. यहीं वजह है कि यह फूल दिन में नहीं बल्कि रात में खिलते हैं.
रात में खिलने के पीछे एक तथ्य और भी है कि इनका रंग सफेद ही होता है. क्योंकि सफेद रंग रात के अंधेरे में भी साफ नजर आता है या चमकता है तो कीड़ों को आकर्षित करता है.