आखिर क्यों नवजात बच्चों के रोते समय नहीं निकलते आंसू? जानें इसके पीछे का साइंस

अगर कोई बात दिल पर लग जाए तो आखों से आंसू छलकने लगते हैं लेकिन नवजात बच्चे कितना भी रो लें उनकी आंखों से आंसू नहीं निकलते.

क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर नवजात बच्चों के रोते समय आंसू क्यों नहीं निकलते? चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे का साइंस. 

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि नवजात बच्चों के रोते समय आंसू इसलिए नहीं निकलते क्योंकि उनके टियर डक्ट डेवलप नहीं हुए होते. 

अधिकतर शिशुओं के पैदा होने के 2 हफ्तों के बाद आंखों में टियर डक्ट बनना शुरू होते हैं लेकिन कुछ शिशुओं में ज़्यादा समय लगता है. 

टियर डक्ट ऊपरी पलक में होते हैं जो आंखों को नम रखते हैं.

तुरंत जन्म लेने वाले बच्चों में आंसू लाने वाले टियर डक्ट पूरी तरह विकसित नहीं हो पाते हैं यही वजह है कि वे रोते तो बहुत हैं लेकिन आंखों से पानी नहीं आता. 

सिर्फ रोना ही नहीं नवजात बच्चों के शरीर में पसीना भी नहीं आता है. नवजात बच्चों के शरीर में पसीने की ग्रंथियां भी डेवलप नहीं होती है.