क्यों पेट्रोल पंप के आसपास मोबाइल यूज करना है खतरनाक? हैरान कर देगी वजह
कार या बाइक चलाते हैं तो आपका पेट्रोल पंप पर अक्सर आना-जाना भी होता होगा.
कई पेट्रोल पंप पर एक चेतावनी अक्सर दिख जाती है कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें.
खासतौर से जहां गाड़ी में तेल डाला जा रहा है, उसके आसपास.
लेकिन, कभी आपने सोचा है कि आखिर मोबाइल इस्तेमाल करने से कौन सा पहाड़ टूट पड़ेगा, जो चेतावनी जारी करनी पड़ रही है.
आज हम आपको इसकी असल वजह बताते हैं. सच्चाई जानने के बाद आप गलती से भी गाड़ी में तेल डलवाते समय फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
दरअसल, देश में कई बार ऐसी घटना हो चुकी है जहां पेट्रोल पंप पर मोबाइल का इस्तेमाल करने से आग लग गई.
हैदराबाद में हुई एक घटना में बाइक सवार युवक ने पेट्रोल डलवाते समय कॉल रिसीव किया और उसकी बाइक में आग लग गई.
गाड़ी की टंकी में तेल डलवाते समय अक्सर आपने नोजल के पास और आपकी टंकी के आसपास एक भाप जैसी तरंगे भी देखी होंगी.
यह भाप जैसी चीज पेट्रोल के ही महीन कण होते हैं. इनके आसपास जरा सी चिंगारी भी विस्फोट करने के लिए काफी होती है.
मोबाइल चाहे स्मार्ट हो या साधारण हर तरह के फोन से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन निकलती है. इन तरंगों के आसपास की चीजों से टकराने पर चिंगारी पैदा होने का खतरा रहता है.
यह रेडिएशन पेट्रोल की उस भाप जैसी चीज के संपर्क में आने पर विस्फोट पैदा कर सकता है. मोबाइल का रेडिएशन ज्यादा होने पर आपके स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ता है.