आखिर अमेजन के जंगल को ही क्यों कहा जाता है 'धरती का फेफड़ा'? जानें इसका राज
दक्षिणी अमेरिका में फैला हुआ अमेजन का जंगल पृथ्वी के सबसे बड़े वर्षावनों में से एक है. इसे धरती का फेफड़ा भी कहा जाता है और इसकी वजह भी बेहद खास है.
दरअसल, अमेजन वन जो वायुमंडल में ऑक्सीजन के स्तर को बनाए रखने में भूमिका निभाता है वो सिर्फ एक जंगल ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लिए जरूरी है.
ऐसे में चलिए जानते हैं कि अमेजन के जंगल को धरती का फेफड़ा क्यों कहा जाता है और यह पर्यावरण के लिए क्यों इतना जरूरी है.
अमेजन वर्षावन लगभग 5.5 मिलियन वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है ये जंगल दुनिया के जैव विविधता के सबसे बड़े केंद्रों में से एक है.
यह क्षेत्र लगभग 400 अरब से ज्यादा पेड़ों का घर है और यहां 10 मिलियन से ज्यादा प्रजातियों के जीव रहते हैं जैसे पक्षी, जानवर और कीट आदि शामिल हैं.
अमेजन के जंगल को धरती का फेफड़ा इसीलिए कहा जाता है क्योंकि यह विशाल क्षेत्र वायुमंडल में ऑक्सीजन का उत्पादन करता है और कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है जैसे हमारे शरीर के फेफड़े करते हैं.
यह प्रक्रिया फोटोसिंथेसिस के द्वारा होती है जिसमें पेड़ और पौधे सूरज की रोशनी, पानी और कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग करके ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेजन का जंगल वैश्विक वायुमंडल में ऑक्सीजन के 20% तक उत्पादन करने में सक्षम है.