आखिर गाजा में क्यों नहीं हो पा रहा युद्धविराम? अमेरिका ने बताई इसकी वजह 

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल और गाजा के बीच पिछले 7 महीने से चल रहे युद्ध की वजह बताई है.

उन्होंने कहा है कि गाजा और इजरायल के बीच युद्धविराम के लिए हमास ही एकमात्र बाधा है. 

ब्लिंकन ने आगे कहा कि हमास के आतंकवादी शनिवार को बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को मिस्र की राजधानी काहिरा भेजने के लिए तैयार हैं.

ब्लिंकन ने कहा हम यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि क्या वो युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर जवाब के लिए हां कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि इस पल की वास्तविकता यह है कि गाजा के लोगों और युद्धविराम के बीच एकमात्र चीज हमास है. 

ब्लिंकन ने हमास के साथ बातचीत में कठिनाइयों की ओर इशारा किया. बता दें संयुक्त राज्य अमेरिका हमास को एक आतंकवादी समूह मानता है. 

ब्लिंकन ने कहा हमास के जिन नेताओं के साथ हम अप्रत्यक्ष रुप से जुड़े हुए हैं, कतर के माध्यम से वे निश्चित रुप से गाजा के बाहर रह रहे हैं. 

ब्लिंकन ने आगे कहा अंतिम निर्णय लेने वाले वो लोग हैं जो असल में गाजा में ही हैं जिनके साथ हम में से किसी का भी सीधा संपर्क नहीं है. 

बता दें कि ब्लिंकन के साथ अपनी बातचीत से पहले नेतन्याहू ने अस्थायी युद्धविराम के लिए बातचीत के नतीजे की परवाह किए बिना गाजा शहर राफा पर हमलो को आगे बढ़ाने की बात कही.