मरने के बाद भी महिला ने 14 साल ऑफिस में किया काम, ऐसे पकड़ी गई चोरी...
चीन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला की मौत सड़क हादसे में हो गई थी.
बावजूद इसके वो जिस फैक्ट्री में काम करती थी, वहां के रिकॉर्ड के मुताबिक महिला हर रोज काम पर आती रही.
इतना ही नहीं उसने रिटायरमेंट भी लिया और साल 2023 तक पेंशन भी उठाती रही.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 1993 में वुहान की एक फैक्ट्री में काम करने वाली महिला की मौत हो गई.
बावजूद इसके साल 2007 तक महिला फैक्ट्री में रोज़ाना काम पर आती देखी गई. 14 साल तक उसने काम किया और साल 2023 तक उसने अपनी पेंशन भी ली.
दिलचस्प ये है कि इस दौरान उसे 393,676 युआन पेंशन के रूप में मिलते रहे. अब सवाल ये है कि भला मरकर कोई नौकरी कैसे कर सकता है?
तो इसका जवाब ये है कि ये एक बड़ा फ्रॉड था, जो महिला की चचेरी बहन ने किया था.
दरअसल इनर मंगोलिया की रहने वाली महिला ने कार दुर्घटना में अपनी बहन के मरने के बाद चुपचाप उसकी आईडी ली और उसकी फैक्ट्री में काम करना शुरू कर दिया.
वो दोनों जुड़वां भी नहीं थी, फिर भी महिला ने साल 2007 तक कारखाने में काम किया. वुहाई के हैबोवन डिस्ट्रिक्ट पीपुल्स कोर्ट के मुताबिक उसने 16 साल तक पेंशन भी ली.
जब उसका ये फ्रॉड खुला, तो महिला ने सारी बातें स्वीकार कीं और पैसे चुकाने की भी बात कही.