दुबई के बाद चीन में बाढ़ का बड़ा खतरा, घर छोड़ने पर लोग मजबूर

दुबई के बाद चीन में बाढ़ के खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है

चीन के राष्ट्रीय मौसम विभाग ने भारी बारिश और बाढ़ के खतरे की आशंका जताई है

चीन से आ रही रिपोर्टों के अनुसार, वहां के कई शहर इस समय पानी में डूबे हुए हैं

जलभराव के कारण हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरी जगह जाना पड़ रहा है

रिपोर्ट में कहा गया है कि हांगकांग के पास बड़ी आबादी वाले क्षेत्र में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है

20 अप्रैल की रात 8 बजे से ही चीन में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है

बारिश से चीन की कई प्रमुख नदियों का जलस्तर 12 फीट तक जा पहुंचा है

वहीं बारिश जारी रहने पर इसके 19 फीट तक बढ़ने की आशंका है

कहा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों के अंदर चीन में 100 साल की सबसे भयावह बाढ़ आ सकती है