जय संतोषी मां के बाद लोग करने लगे थे इस एक्ट्रेस की पूजा, बाद में...
हिंदी सिनेमा में आई फिल्म "जय संतोषी मां" को उस समय दर्शकों का अपार प्यार मिला
फिल्म में संतोषी मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री को लोग पूजने लगे थे
संतोषी मां का किरदार अनीता गुहा ने निभाया था, इनके पिता फॉरेस्ट ऑफिसर थे
अनीता ने साल 1953 में ‘बांशेर केल्ला’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा
हालांकि 1955 में रिलीज हुई फिल्म ‘तांगा वाली’ उनकी पहली हिंदी फिल्म थी
अनीता ने फिल्म पवनपुत्र हनुमान में सीता का किया था जिससे उनकी दुनिया ही बदल गई
‘संपूर्ण रामायण’, ‘श्री राम भरत मिलाप’ जैसी फिल्मों में उन्होंने माता सीता का किरदार निभाया था
हालांकि पति माणिक दत्त की मौत से उन्हें गहरा सदमा लगा और वे अवसाद का शिकार हो गईं
वहीं 1975 में आई फिल्म जय संतोषी मां ने उन्हें फिर से एक बड़ा सितारा बना दिया
लेकिन बाद में बीमारी की चपेट में आने और अकेलेपन का शिकार हो गईं