मुइज्जू की चेतावनी के बाद भारतीय सैनिकों का पहला जत्था मालदीव से रवाना
मालदीव में तैनात भारतीय सैन्यकर्मियों का पहला जत्था भारत के लिए रवाना हो गया है.
मालदीव की मीडिया ने सैनिकों की रवानगी की जानकारी दी थी.
मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) के एक अधिकारी ने बताया था कि
अड्डू शहर में तैनात लगभग 25 भारतीय सैनिक भारत के लिए रवाना हो गए हैं.
एमएनडीएफ अधिकारी ने पुष्टि की कि सहमति के अनुसार, भारतीय सैन्य टुकड़ियों ने 10 मार्च से पहले देश छोड़ दिया.
अधिकारी ने आगे कहा कि मालदीव में अन्य जगहों पर तैनात बाकी भारतीय सैन्यकर्मी भी 10 मई तक चले जाएंगे.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा था कि 10 मई को देश में कोई भी भारतीय सैनिक नहीं होगा,
न तो वर्दी में और न ही नागरिक कपड़ों में. भारतीय सेना इस देश में किसी भी प्रकार के वस्त्र पहनकर नहीं रहेगी.