भारत से लौटने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के बदले सुर, दिया ये बयान
पीएम मोदी के शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत को लेकर अब बड़ी बात कही है.
मुइज्जू अब भारत के साथ संबंध अच्छे करना चाहते हैं.
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, भारत के साथ करीबी संबंधों से मालदीव को पहले से अधिक लाभ होगा. उन्होंने भारत यात्रा को सफल बताया.
दरअसल, 9 जून को नरेंद्र मोदी ने भारत के पीएम पद की शपथ ली थी. इस कार्यक्रम में मालदीव के राष्ट्रपति को भी बुलाया गया था.
शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण मिलने के बाद मुइज्जू ने कहा कि वे भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाना चाहते हैं.
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और विदेश मंत्री के साथ उच्च स्तरीय बैठकें करने के लिए भी आभारी हूं. मुझे विश्वास है कि इससे हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे.
मुइज्जू ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का निमंत्रण पाकर खुशी हुई और वह इस कार्यक्रम में शामिल होकर भी खुश हैं.
मालदीव के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि मुइज्जू ने भारत की यात्रा पर द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.
मुइज्जू अपनी आधिकारिक यात्रा के बाद मंगलवार सुबह माले लौटे.