नाले के बाद अब यहां खजूर की मदद से बनी बिजली, जानें कहां के वैज्ञानिकों...
खजूर की मदद से UAE के तीन इंजीनियरों ने एक कमाल कर दिखाया है.
खजूर से बिजली बना दी है.
जिस खजूर का इस्तेमाल बिजली बनाने के लिए अमीराती इंजीनियरों और कलाकारों के एक समूह ने किया है, वो पारंपरिक खजूर है और अपने गुणों के लिए जाना जाता है.
यह एक्सपेरिमेंट किन लोगों ने किया, कैसे किया आइए जानते हैं.
इस आविष्कार का श्रेय तीन लोगों को जाता है. इनके नाम है- डॉ. अल अत्तार, उमर अल हम्मादी और मोहम्मद अल हमदी.
इस खजूर की खासियत होती है कि यह साइज में काफी बड़े होते हैं और तांबे की प्लेटों को मजबूती से पकड़ सकते हैं.
इस प्रक्रिया का मकसद खजूर में मौजूद प्राकृतिक चीनी की मदद से स्वच्छ ऊर्जा में बदलना शामिल था.
डॉ. अल अत्तार, उमर अल हम्मादी और मोहम्मद अल हमदी ने खजूर में जड़े तांबे की प्लेटों का इस्तेमाल किया, जो एक कंडक्टिव मेटल के तार से जुड़े हुए थे.
मॉडल के लिए 20 खजूर का इस्तेमाल किया गया.